
भुवनेश्वर बंजारे
जीपीएम – राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश की तबाही के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी बारिश का कहर जारी है। इससे प्रदेश के कई जिले जलमग्न हो गए। तो वही नदी और नाले उफान पर हैं। इसी बीच जीपीएम जिले के सभी स्कूलों में दो दिनों के लिए छुट्टी दे दी गई है। इसको लेकर जिला कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिले में मौसम विभाग द्वारा जारी एलो अलर्ट के मद्देनजर स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी देने के आदेश जारी किए है।
आपको बता दें जारी आदेश के आधार पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पहली से 12वीं तक की सभी शासकीय अशासकीय और सेजेस सहित अनुदान प्राप्त स्कूल 4 और 5 अगस्त को बंद रहेंगे।