
हरिशंकर पांडेय
मस्तुरी – जिले में हुए प्रशासनिक फेरबदल के बाद मस्तूरी के नए एसडीएम बजरंग सिंह वर्मा ने शुक्रवार को प्रभार ले लिया है। प्रभार लेने के बाद उन्होंने सबसे पहले मल्हार के प्रसिद्ध माँ डिडनेश्वरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष व ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अनिल कैवर्त ने उनका स्वागत कर मंदिर ट्रस्ट से सम्बंधित जानकारी दी। एसडीएम श्री वर्मा ने मस्तूरी एसडीएम के रूप में प्रभार लेने के बाद कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता होगी कि शासन के योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कराना व लोगो को योजनाओं का लाभ दिलाना होगा।

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के कार्यो को भी उच्चाधिकारियों के निर्देशन में सम्पन्न कराएंगे साथ ही एसडीएम कार्यालय के पेंडिंग कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री वर्मा से पहले महेश शर्मा ने 9 माह मस्तूरी एसडीएम के रूप में काम किया उनका स्थानांतरण बिलासपुर में निर्वाचन कार्य के लिए हुआ है।