सीपत

पिकअप चालक से मारपीट कर पिकअप वाहन और मोबाइल की लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार… सीपत पुलिस को मिली सफलता

भुवनेश्वर बंजारे

सीपत – पिकअप किराए पर लेकर ड्राइवर से बीच जंगल में मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से लूट हुई गाड़ी सहित अन्य सामन को पुलिस ने बरामद कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार डबरीपारा हरदीबाजार निवासी राजन महरा ने सीपत थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि 09.09.2024 को हरदीबाजार से दो व्यक्ति पानी टंकी एवं सीमेंट भरकर ग्राम जेवरा ले जाने के नाम पर प्रार्थी के पीकअप को बुक कराये और हरदीबाजार में पानी टंकी सिंटेक्स खरीदकर गाड़ी में लोड कराने के बाद हरदीबाजार से बोईदा ले जाकर 5 बोरी सीमेंट लोड कराये फिर रात्रि में ग्राम सोंठी के जंगल में ले जाकर आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर को पीट कर उसके मोबाईल फोन और 220 रूपये नगदी रकम को लूट कर फरार हो गए। इधर मामले में पीड़ित व्यक्ति के शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की इस दौरान पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर बलौदा निवासी ऋषि कुमार पाटले,बांधपारा निवासी जानू कोशले और नागराज पाटले को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसपर उन्होंने बताया की उन्होंने पीकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जेड सी 3368 के ड्राइवर को पीटकर अपने 5 साथियों के साथ लूटा था। जिसपर पुलिस ने तीन आरोपियों से लूटे गये पिकअप वाहन, 120 रूपये नगदी रकम, एक मोटर सायकल, लकडी काटने वाला आरा को जप्ती किया गया हैं एवं सात नग सागौन लकडी के गोला को अकलतरा के नुरूटाल आरामील से बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। वही अन्य आरोपियों कि तलाश जारी है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेष पाण्डेय, सउनि दिलीप प्रभाकर, प्र आर परमेश्वर सिंह, आरक्षक राजेंद्र साहू, प्रकाष जगत का सराहनीय योगदान है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...