मस्तूरी

खबर का असर :- गौठान में 3 मवेशियों की मौत का मामला…जिला प्रशासन की टीम पहुँची जांच में, मौके से गायब कर दिए गए मवेशियों के शव

उदय सिंह

बिलासपुर – जनपद पंचायत मस्तूरी के ग्राम पंचायत भटचौरा में 2 दिनों पहले गौठान में 3 मवेशियों की मौत हो गई थी, मामले में जानकारी मिली है रविवार को जिला प्रशासन की टीम मौके पर जांच में पहुँची थी और सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, हालांकि यह बात भी सामने आई है कि उन्हें मौके पर कोई भी मवेशी के शव नही मिले है।

जिससे साफ तौर पर समझा जा सकता है कि टीम के पहुँचने से पहले ही मवेशियों के शवों को गायब कर दिया गया है। ग़ौरतलब है कि ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में धान के फसल की बुआई पूरी हो गई है और पौधे बढ़ने लगे है जिसको मवेशियों से बचाने गाँव स्तर पर ही पिछले दिनों बैठक हुई थी जिसमे निर्णय लिए गए थे जिसमे मवेशियों को गोठान में रखने व देखभाल के लिए अलग अलग समूहों को लगाया गया था।

उन्होंने बताया कि लगातार हुई बारिश के कारण मवेशी बीमार पड़ने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत स्तर पर छत्तीसगढ़ सरकार की योजना के तहत गोठान तो बना दिया गया है परन्तु मवेशियों की समुचित व्यवस्था नही की गई जिससे ऐसी घटनाएं हो रही है।

एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश…

मामले में मस्तूरी एसडीएम बजरंग सिंह वर्मा ने कहा कि भटचौरा के गौठान में मवेशियों के मरने की जानकारी मिली है जिसकी रिपोर्ट तैयार करने पटवारी को निर्देशित किया गया है, साथ ही पशु चिकित्सको की टीम भी मौके में गई थी बीमार मवेशियों की जांच की गई है मामले की पूरी जानकारी के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।

गौठान में नही मिला मवेशियों का शव…

मामले में पशुधन विकास विभाग के चिकित्सक भी मौके पर पहुँचे थे, जिन्हें पोस्टमार्टम करने शव ही नही मिले, प्रभारी अधिकारी पशुधन विकास विभाग, मस्तूरी डॉ यशवंत डहरिया ने कहा कि मैं छुट्टी में हु फिर भी सूचना मिलने पर हमारी टीम मौके में पहुँची थी जो मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम करती परन्तु गौठान में कोई भी मृत मवेशी नही मिला है जानकारी मिली है की मृत मवेशियों के शव बुरी तरह से सड़ जाने पर पंचायत वाले जमीन में दफन कर दिए थे।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद,