
भूवनेश्वर बंजारे
जीपीएम – जिले सुनियोजित तरीके से एक व्यापारी को ठगने का मामला प्रकाश में है। यह पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। जहा गांधी चौक निवासी आशीष ताम्रकार ने ठगी की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है। जहा उन्होने बताया है कि गांधी चौक गौरेला में रामप्रसाद सुरेश चंद्र नाम से उनकी बर्तन दुकान है, जहा 12 जून को उनकी दुकान में एक बुर्जुग व्यक्ति है। जिसने धातु संबंधित वस्तु का क्रय करने कि बात कहते हुए दुकानदार को कुछ सामान होने पर बेचने कि बात कहते हुए अपना नंबर और विजिटिंग कार्ड दिया। इसी दिन दो युवक भी प्रार्थी के दुकान पहुंचे जहा उन्होंने मोबाईल के मदर बोर्ड टि.वी. का कंडेशर (आईसी) को खरीदी बिक्री करने की बात कहते हुए,ज्यादा रेट में उनके सामान को बेचने का ऑफर दिया और सैंपल के तौर पर समान छोड़कर चले गए।
जिसे बुर्जुग को दुकानदार ने द्वारा मुनाफे में बेच दिया। जिसके बाद युवकों ने 10 हजार का आई सी कंडेंशर उन्हे बेचा जिसे बुर्जुग व्यक्ति को दुकानदार ने 15 हजार में बेच दिया। तीसरी बार दोनो युवकों ने दो लाख साठ हजार का आईसी कंडेशर लाकर दिया जिसकी एवज में प्रार्थी ने उन्हें एक लाख नगद और 15 हजार का सामान युवकों को दिया गया। वही बुर्जुग व्यक्ति को जब प्रार्थी ने फोन किया तो उसने उक्त समान को शाम में ले जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद देर शाम उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया। जिससे प्रार्थी को अपने साथ हुई ठगी का ऐहसास हुआ। और उसने इसकी शिक़ायत गौरेला थाना में दर्ज कराई है। जहा स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।