जांजगीर चाँपा

दो मोबाइल दुकानों में सेंधमारी, छत तोड़कर हजारों का माल पार, अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम

डेस्क

पामगढ़- शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। जिससे ग्रामीणों में चोरो का दहशत घर करने लगा है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस की जांच अब तक फाइलों में ही सिमट कर रह गई है। पामगढ़ थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही एक चोरी घटना प्रकाश में आया है। जिसमे अज्ञात चोरों ने मोबाईल दुकान को अपना निशाना बनाया है।मामले में प्रार्थि जितेन्द्र कुमार वर्मा से मिली जानकरी के अनुसार पामगढ़ रेस्ट हाउस के बगल में संचालित दो मोबाईल दुकानों में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर दुकान में रखे मोबाईल, मेमोरी कार्ड सहित करीब 32 हजार के माल पर हाथ साफ किया है। घटना की जानकारी सुबह दुकान संचालक जितेंद्र कुमार वर्मा और ओमप्रकाश सिहानी को दुकान खोलने के समय हुई। जिसके बाद दोनों ही प्रार्थियो ने मामले की लिखित शिकायत पामगढ़ थाने में कई है। जिसको लेकर पुलिसिया तफ्तीश शुरू हो गई है।

दो दुकानों में एक साथ हुई सेंधमारी..

पामगढ़ स्थित रेस्ट हाउस के बगल में अजय मोबाईल और ओम मोबाईल एवं जीन्स दुकान में 25 दिसंबर की दरिमियनी रात दुकान के छत में लगे टिन में सेंधमारी कर दुकान में रखे सभी कीमती सामान को लेकर रफू चक्कर हो गए.

पुलिस की रात्रिगश की खुली पोल

इनदिनों शहरीय क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी ठंड के कारण लोग अपने अपने घरों में जल्दी दुबक जाते है। जिसका फायदा चोर गिरोह उठा रहे है। चोर क्षेत्रों में बखूबी चोरी की घटना को अंजाम देते है। और स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगती है। जबकि स्थानीय पुलिस हमेशा ही रात्रिगश को लेकर दमभर्ती है। लेकिन सिलसिलेवार हो रही इन चोरी की घटनाओ ने पुलिस की रात्रिगश की पोल खोल दी है।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित