
रमेश राजपूत

बिलासपुर – नगर निगम के एल्डरमैन के द्वारा सोमवार को जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सभी ने चिंता व्यक्त करते हुए जरूरी एहतियात जिले में बरतने जिला कलेक्टर से अनुरोध किया। देखने में आ रहा है कि आम जन के द्वारा कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग केे किसी भी निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है,कुछ ही दिनो में होली का त्योहार भी आने वाला है जिसको देखते हुए,संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए भीड़ वाली जगहों पर लोगों की सामाजिक दूरी एवं मास्क पर सख़्ती बरतने की आवश्यकता है, लिहाज़ा उपस्थित एल्डरमैन शैलेंद्र जायसवाल,अखिलेश गुप्ता,काशी रात्रे,अज़रा खान, सुबोध केसरी ने जिलाधीश डॉ सारांश मित्तर को ज्ञापन सौंपा गया। एल्डरमैन ने आशंका जताई है कि जिस तरीके से शहर एवं आसपास के इलाकों में कोविड-19 के संक्रमण बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए होली त्यौहार एवं शहर के व्यस्ततम मार्गों एवं प्रमुख बाजारों में रोकथाम की जरूरत है इसके लिए सभी ने जिलाधीश से आग्रह किया है कि आमजन शहर में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं भीड़भाड़ वाले इलाकों में संक्रमण बढ़ने का खतरा है अतः मास्क को अनिवार्य करते हुए एसपीओ के माध्यम से कोविड-19 के दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करने का पक्ष रखा है आम जनों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो लेकिन कड़ाई से इसका पालन भी हो ताकि शहर में आसपास में संक्रमण ना फैले। वही जिला कलेक्टर ने सभी एल्डरमैन के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से तथा जन जागरण चलाकर ही इस संक्रमण से बचाव किया जा सकता है सभी को इसमें भागीदारी निभाते हुए कोविड-19 के निर्देशों का पालन करना चाहिए कलेक्टर ने अभी भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जन जागरण अभियान चलाकर लोगों के बीच कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने की मुहिम चलाई जाएगी।