मस्तूरी

VIDEO: मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र और जनपद पंचायत परिसर में हर साल होती है जल भराव की समस्या…फिर भी समस्या जस की तस

हरिशंकर पांडेय

मस्तुरी – पिछले 15 दिनों से उमस भरी गर्मी से हलाकान लोगो को राहत मिली वही किसानो को अपने सूखते फसल की चिंता से मुक्ति मिली है। परन्तु 3 दिनों की मूसलाधार बारिश ने शासकीय कार्यालयों की पोल भी खोल दी जो हर वर्ष ऐसी ही स्थिति का सामना करते है इसके बावजूद अधिकारी ध्यान नही देते नतीजतन इन शासकीय कार्यालयों में निकासी व्यवस्था नही होने से घुटने तक पानी भर गया जिससे आम लोगो सहित कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा मस्तूरी क्षेत्र के सबसे बड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर की जहां पिछले दिन दिनों से घुटने तक पानी भर गया है जिससे पूरा अस्पताल अस्त व्यस्त हो गया है मरीजों को ठीक से खड़े होने तक कि जगह नही मिल पा रही है। ओपीडी के सभी कमरों में भी पानी भर गया है जिससे पर्ची कटवाने या जांच कराने की व्यवस्था दूसरी जगह की गई है।

इसी तरह यहां के विभिन्न वार्डो की स्थिति भी बदतर है। बरसाती पानी भरने के कारण परिसर में संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। इस मामले में विभागीय अधिकारियों के उदासीन रवैये का अंदाजा लगा सकते है कि प्रति वर्ष बरसात के मौसम में कुछ ऐसी ही स्थिति विगत कई वर्षों से बनती आ रही है परन्तु अधिकारी पानी निकासी के लिए समुचित व्यवस्था नही कर पाए जिसका खामियाजा आम लोगो के साथ गम्भीर मरीजो को भुगतना पड़ता है। इसी तरह ठीक अस्पताल के पास वर्षो पुराना जनपद पंचायत भवन व परिसर भी बरसात के मौसम में जलमग्न हो जाता है जिसके चलते क्षेत्र के सैकड़ो जनप्रतिनिधियों व आम लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पंचायतों के लिए करोड़ो का फंड जारी करने वाले जनपद के अधिकारी अपने कार्यालय की देखरेख भी नही कर पा रहे है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंचायतों की स्थिति क्या होगी।

error: Content is protected !!
Letest
दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित,