
रमेश राजपूत
बिलासपुर – महिलाओं से मंगलसूत्र की लूट के मामले बढ़ने लगे है, बीते दिनों में कई ऐसी वारदात सामने आ चुकी है, हालही में काठाकोनी महिला से पता पूछने के बहाने मंगलसूत्र की लूट हुई थी, अब फिर एक बार सकरी थाना क्षेत्र में ही रामघाट लोखंडी में होटल संचालिका से मंगलसूत्र की लूट हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रामघाट लोखंडी निवासी शिव कुमारी निर्मलकर होटल चलाती है जहाँ 26 मई की दोपहर 2 बजे के लगभग बाइक में दो युवक होटल के पास रुके, पीछे बैठा युवक आकर सिगरेट लिया और नास्ता की मांग किया, जैसे ही प्रार्थिया नास्ता निकालने लगी,

आरोपी ने उसके गले से लगभग 9 ग्राम वजनी मंगलसूत्र को छीनकर भागने लगा, जो सड़क के पास खड़े अपने दूसरे साथी के साथ मंगला की ओर फरार हो गया, दोनों ही युवक मुंह मे कपड़ा बांधे हुए थे, जिसकी वजह से प्रार्थिया उनका चेहरा नही देख पाई, घटना के बारे में प्रार्थिया ने अपने बेटे को जानकारी दी फिर सकरी थाने पहुँचकर इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 356-IPC, 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।