
रमेश राजपूत

बिलासपुर – न्यायधानी में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसमें मुंगेली नाका स्थित बॉडीलाइन फिटनेस जिम से एक युवक का अपहरण कर उसे चाकू मार दिया, बताया जा रहा है की करीब 5/6 अज्ञात लोग वाइट कलर की इनोवा एक बुलेट और एक्टिवा में आए थे जिनके नंबर प्लेट में स्टिकर लगा था।

इस पूरे मामले में सूत्रों की माने तो अपहृत युवक फज़ल बाड़ा के पास रहता था,जिसे जिम के नीचे से अपहरण कर उसे मंगला चौक के पास स्थित 36 मॉल के पास अज्ञात आरोपियों ने चाकू मार कर फेंक दिया था,वही मामले की जानकारी लगते ही जिले की पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई है और एसपी सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई वही 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है। सूत्र बताते है कि कुछ दिन पहले हुए विवाद का बदला लेने आरोपियों ने युवक का अपहरण कर उसे चाकू मार दिया है। फ़िलहाल पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नही आया है, जिसमें इस घटना की विस्तृत पुष्टि हो सके की युवक के साथ क्या घटना हुई है।