मल्हार

संदिग्ध अवस्था में युवक की पेड़ से लटकी हुई मिली लाश…. मल्हार चौकी पुलिस जुटी जांच में,

उदय सिंह

मल्हार – चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरसेनी में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के पास स्थित विद्या मंदिर स्कूल के समीप एक पेड़ पर युवक की लटकी लाश देखी गई। ग्रामीणों द्वारा पास जाकर देखने पर मृतक की पहचान गांव निवासी सूरज निषाद पिता संतोष निषाद उम्र लगभग 18 वर्ष के रूप में की गई। मृतक अपने ही शर्ट से बने फंदे में परसा पेड़ से लटका हुआ मिला। चौंकाने वाली बात यह रही कि शव घुटनों के बल बैठी अवस्था में था, जिससे प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या न होकर हत्या की आशंका को भी बल मिला है। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मल्हार चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि सूरज निषाद सोमवार शाम 7 बजे घर से निकला था और रातभर वापस नहीं लौटा। मंगलवार सुबह उसकी लाश संदिग्ध स्थिति में पेड़ से लटकी मिली। ग्रामीणों ने बताया कि सूरज गांव में ही अपने दादा के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था और और इस वर्ष ग्राम इटवा पाली के स्कूल में प्रवेश लिया था। उसके माता-पिता रोजगार के सिलसिले में गांव से बाहर रहते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने हर एंगल से जांच की बात कही है और ग्रामीणों से पूछताछ भी की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
पति की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद करने वाली महिला महाराष्ट्र से गिरफ्तार...चरित्र शंका बनी हत्या ... भैरव जयंती महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब....रतनपुर में भक्ति की गूंज शासकीय उचित मूल्य की दुकान में ताला तोड़कर आगजनी... अज्ञात आरोपी ने दिया घटना को अंजाम, मचा हड़कंप, नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख की ठगी..जान पहचान का झांसा देकर रची साजिश, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत, मस्तूरी: ग्राम कर्रा में ग्राम सभा के दौरान बवाल..पुलिस के सामने ही भिड़े दो पक्ष, हुई जमकर मारपीट सीपत : महिला की हत्या की नीयत से घर में घुसा आरोपी...चाकू की नोक पर मचाया आतंक, ऑनलाइन डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के चक्कर में 1.41 लाख की ठगी...गूगल के माध्यम शातिर अपराधी सक्रिय पति ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट.. बिलासपुर:- एक और प्रधान पाठक सस्पेंड....स्कूली बच्चों से रेत, गिट्टी सीमेंट से बनवा रहे से ढलाई के ल... सिम्स मरच्यूरी में डेड बॉडी के नाम पर अवैध वसूली का मामला....चौकी प्रभारी सस्पेंड