
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र में धारदार हथियार के साथ दहशतगर्दी फैलाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक धारदार गुप्ति बरामद की है मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि सोमवार को एक व्यक्ति आंध्रा स्कूल के पास मेन रोड में धारदार हथियार के साथ इसे अपराध को अंजाम देने की नियत से घूम रहा है वही आसपास के लोगों में दहशत फैला रहा है जिस पर तोरवा पुलिस ने तत्काल ही मौके पर दबिश देकर झोपड पट्टी बुधवारी निवासी के. डिकेश्वर राव को गिरफ़्तार किया। जब पुलिस ने उसकी जांच की तो उसके कब्जे से पुलिस को एक धारदार गुप्ति मिली। जिसे जब्त कर तोरवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।