बिलासपुर

दुःखद घटना :- 10 वीं की परीक्षा में असफलता से निराश छात्र ने की आत्महत्या….सीखने की उम्र में असफलता से कैसा खौफ ? न करें ऐसी गलती

रमेश राजपूत

बिलासपुर- जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक छात्र ने दसवी बोर्ड परीक्षा में दो विषयों में फेल होने की वजह से फांसी लगाकर जान दे दी। ये मामला महिमा नगर का है। सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार वरुण कौशिक पिता शंकर लाल कौशिक 17 वर्ष 10 वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए जिसके बाद बुधवार दोपहर 12 बजे तरूण ने अपना रोन नंबर डालकर मोबाईल से अपना परिणाम देखा परीक्षा में वो दो विषय में फेल हो गया। जिससे उसे सदमा लगा।वही गुरूवार की रात को वो अपने कमरे में ही था रात में उसने कमरे में लगे पंखे पर साड़ी का प्रयोग कर फांसी लगा ली। शुक्रवार की सुबह परिजन उसे उठाने के लिए कमरे में पहुंचे तो फंदे में लटका उसका शव देखा। तरुण के पिता ने पुसिल को सूचना दी। पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्यवाही के बाद शव फंदे से नीचे उतारा छात्र के पास किसी भी प्रकार की चिट्टी नहीं मिली। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दी। मृतक छात्र तरूण के पिता शंकर लाल ने पुलिस को जारकारी दी की जब से परिणाम घोषित हुआ तब से तरूण काफी मानसिक तनाव में था। गुरूवार को रात 12 बजे तक उसके पिता ने उसे समझाया और कहा कि दो विषय की बात है पास हो जाएगा। अगली बार अच्छी तैयारी कर लेना। पिता के समझाने पर तरूण ठीक है बोलकर रात 1 बजे अपने कमरे में सोने चला गया था। वही सुबह जब परिजनों ने उसकी लाश देखी तो सभी का रो रोकर बुराहाल था।

सीखने की उम्र में असफलता बाधा नहीं बड़ी सीख है ले प्रेरणा…

सीखने की उम्र में असफलता से डरने और निराश होने की जरूरत नही है, जीवन में कई पड़ाव पर अनेक परीक्षाएं होती है जिनमें सफलता और असफलता समान रूप से मिलती है, लेकिन क्या इस वजह से अपना जीवन त्याग देना, अपने माता पिता को छोड़कर चले जाना सही है? नही, कठिनाइयों और परीक्षाओं से तप कर निश्चित तौर पर बड़ी सफलता मिलती है, जिसका इंतजार करना चाहिए।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज