बिलासपुर

बिलासपुर – रायपुर हाइवे में छत्तीसगढ़ी एक्टर अनुपम भार्गव की कार हुई हादसे का शिकार..एक्टर की मौके पर मौत, पत्नी घायल

रमेश राजपूत

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता बिलासपुर निवासी अनुपम भार्गव का सड़क हादसे में निधन हो गया है। गुरुवार को वे अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर से सेंट्रो कार से रायपुर जा रहे थे । हादसे में उनकी कर के परखच्चे उड़ गए। 7 दिसंबर 1987 को जन्मे अनुपम ने हास्य व्यंग्य कार्यक्रम के साथ स्थानीय लोकल चैनल सीसीएन के साथ शुरुआत की थी। 2008 में वे एफएम रेडियो में जॉकी भी बने । काफी समय तक आरजे रहने के बाद 2016 में उन्होंने बतौर डायरेक्ट मिशन छत्तीसगढ़ से अपनी शुरुआत की। 2017 में तीन ठन भोकवा फिल्म से उन्होंने अभिनय सफर की शुरुआत की। सात से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके अनुपम ने 6 से अधिक फिल्मों में निर्देशन भी किया था।

एक्शन, कॉमेडी और रोमांस के वे महारथी माने जाते थे। टिकट टू हॉलीवुड, हमर फैमिली नंबर 1, 3 ठन भोकवा , तीन ठन भोकवा रिटर्न, मिशन छत्तीसगढ़, रजनी,जिमी कांदा,खांटी मितान कृष्णा अनुज जैसी कई लोकप्रिय फिल्म के कारण अनुपम छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय अभिनेता थे। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में उनकी पत्नी निकिता जायसवाल भी गंभीर रूप से घायल हुई है, जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बताया जा रहा है कि किसी काम से अनुपम मुंगेली आए थे , जहां से वे अपनी कार से अपनी पत्नी निकिता जायसवाल के साथ रायपुर लौट रहे थे। इसी दौरान सरगांव के पास उनकी कार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही अनुपम भार्गव की मौत हो गई, तो वहीं उनकी पत्नी निकिता जायसवाल को भी चोट आई है, जिन्हें अपोलो में भर्ती कराया गया है। एम्बुलेंस दोनों को सिम्स लेकर आई थी। अनुपम अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे। उनके बुजुर्ग माता-पिता सूर्य विहार सरकंडा में किराए के मकान में रहते हैं, जिनके कोई करीबी रिश्तेदार भी नहीं है। इस दिल दहला देने वाली खबर के बाद वे गहरे सदमें में है।

error: Content is protected !!
Letest
गणतंत्र दिवस पर ग्राम हिर्री में शान से लहराया तिरंगा, अरविंद लहरिया ने किया ध्वजारोहण पचपेड़ी तहसील क्षेत्र में सरकारी भूमि पर फर्जी पट्टा और धान बिक्री टोकन का मामला...जनदर्शन में पहुँचे... गणतंत्र दिवस के बीच बिलासपुर एसईसीएल मुख्यालय के सामने भू-प्रभावितों का आमरण अनशन शुरू....प्रबंधन पर... छत्तीसगढ़: 6 साल की मासूम से 26 साल के युवक ने की दरिंदगी...परिचित आरोपी ने घुमाने ले जाने का झांसा द... शिक्षक पात्रता परीक्षा 1 फरवरी को, व्यापम ने जारी किया ड्रेस कोड....आधे घण्टे पहले परीक्षा केन्द्र क... बिलासपुर: भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक और सह संयोजक की हुई नियुक्ति...विनय और कृष्णा को मिली जिम्मेदार... मस्तूरी: राशि स्टील एंड पावर कंपनी में गणतंत्र दिवस पर तिरंगे के अपमान का मामला..ब्लॉक एवं युवा कांग... चाकू दिखाकर स्कूल छात्रा का अपहरण और छेड़छाड़...पुलिस ने लिया तत्काल एक्शन, आरोपी गिरफ्तार, नगर पंचायत मल्हार में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न, अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त ने कार्या... रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम,