
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर-एशिया कप को लेकर सट्टा बाजार में दाव लगाने का सिलसिला शहर में जोरो पर है। एशिया कप को लेकर इनादिनो शहर में बड़े खाईवाल सक्रिय होकर ऑनलाइन सट्टे का बड़ा कारोबार चला रहे है। हालांकि पुलिस इन्हें पकड़ने बीच बीच मे खानापूर्ति कार्यवाही जरूर करती है,लेकिन बड़ी धाराओं के तहत इनपर कार्यवाही ना हो पाने कि वजह से थाने से ही फिर से छूटकर यह खाईवाल सट्टे का कारोबार शुरू कर देते है। कुल मिलाकर यह कह सकते है कि इन खाईवालों का थाना आना जाना लगा रहता है,इसी तरह मंगलवार को सिविल लाइन पुलिस द्वारा महाराणा प्रताप चौक के पास दबिश देकर तीन आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। जहां मौके पर एशिया कप क्रिकेट भारत श्रीलंका के विरुद्ध क्रिकेट सट्टा खिला रहे अवन्ती विहार रायपुर निवासी मंदिम,आमापारा रायपुर निवासी मनजीत सिंह और फौज अली को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 3 नग मोबाइल, नगदी रकम 7500 रुपए मोबाइल में लाखों का सट्टा पट्टी लिखा हुआ जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू टीम के समन्वित प्रयास से सिविललाइन पुलिस द्वारा की गई है।