
जुगनू तंबोली
रतनपुर – उक्त बातें स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रतनपुर के अटल टिंकरिग लैब द्वारा रोबोटिक टेक्नालॉजी में काम करने वाले मॉडल की प्रदर्शनी में सम्भागीय संयुक्त संचालक आर पी आदित्य ने कही। इस प्रदर्शनी में प्रमुख मॉडल, ब्लूटूथ से सूचना डिसप्ले, ड्रोन,फायर सेफ्टी, हाइट मापक, सेफ्टी डोर, थ्री डी प्रिंटर, आदि कार्यशील मॉडल का निर्माण ट्रेनर व टिंकरिग प्रभारी रोनित विश्वकर्मा व्याख्याता के देखरेख में किया गया।

प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्य अतिथि सम्भागीय संयुक्त संचालक बिलासपुर आर पी आदित्य , डॉ अनिल तिवारी सहायक जिला परियोजना अधिकारी, सहायक संचालक श्री प्रशांत राय, कोटा के खंड शिक्षा अधिकारी विजय तांडे तथा सुभाष अग्रवाल एल्डर मैन व शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सभा को डॉ अनिल तिवारी प्रशान्त राय, विजय तांडे सुभाष अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।

प्राचार्य भारती त्रिवेदी ने स्वागत भाषण, रोनित विश्वकर्मा ने लैब प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यालय के सभागार के जीर्णोद्धार के लिए पचास हजार रुपए के मदद हेतु सुभाष अग्रवाल को सम्भागीय संयुक्त संचाक ने सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक अनिल शर्मा व आभार प्रदर्शन व्याख्याता डॉ ललित शास्त्री ने किया।प्रदर्शनी में नूतन सोनी विद्यालय के प्राचार्य फरवी कर्रा हाई स्कूल के प्राचार्य राजेन्द्र जगत , संकुल समन्वयक दीपक कहरा , व्याख्याता सुशील पटेल मिट्ठू नवागांव, दीपक सोनी रतनपुर, नीता वर्मा गतौरा, अनीता वर्मा नेवरा , सुशीला मौर्य, नीतु सैयाम, रंजना नगरकर, के बी डिकसेना प्रमोद धीवर, योगेश एननेवार, पी आर धीवर पी आर साहू, अनिता तिवारी, जगमोहन लास्कर, हेमन्त भारद्वाज उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने पूरा स्टॉफ पूरे मन से सक्रिय रहा। सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा की है।