
उदय सिंह
मस्तूरी- निजात अभियान के तहत शनिवार को अलग अलग थाना क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब के खिलाफ़ कार्यवाही की गई है। जहाँ स्थानीय पुलिस ने दो आरोपियों के कब्जे से 51 लीटर महुआ शराब के साथ 40 पाव देशी शराब जब्त किया है। पहला मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस को सूचना मिली कि ध्रुवाकारी में महुआ शराब कि बिक्री के लिए अवैध रूप से भंडार किया हुआ है। जिसपर पुलिस ने संदेह के आधार पर पन्ना लाल महिलांगे के घर में दबिश दी।
जहाँ पुलिस को 51.800 लीटर महुआ शराब मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसी तरह दूसरा मामला मल्हार चौकी का है जहां पुलिस को सूचना मिली कि अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। जिसपर पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर पकरिया मोड के पास घेराबंदी कर एक बाइक सवार को पकड़ा।
जिसने अपना नाम नरेंद्र महिलांगे बताया जो ग्राम ध्रुवाकारी का रहने वाला है। पुलिस ने जब आरोपी कि तलाशी ली तो इसके पास से 40 पाव देशी शराब बरामद किया है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले में स्थानीय पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ़ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कि है।