आकाश दत्त मिश्रा
पिछले 1 सप्ताह से पूरे प्रदेश की तरह मुंगेली में भी सूरज देवता अंगारे बरसा रहे थे। बुधवार को भी पूरे दिन लोगों ने गर्मी का सामना किया । सुबह से ही लू का एहसास होता रहा। तापमान 46- 47 डिग्री के आसपास होने से लोग घरों से बाहर निकलने में भी गुरेज करते दिखे। इसी बीच शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और 5:00 बजे के करीब आसमान में बादल उमड़ घुमड़ आए। इसी के साथ तेज आंधी चलने लगी और देखते ही देखते बादल बरसने भी लगे ।
इस दौरान इतनी तेज हवा चली की छत में रखें पानी के टैंक उड़ कर सड़क पर पहुंच गए। शहर में लगे होर्डिंग्स भी उड़ गए। कई पेड़ों की टहनियां टूट कर सड़क पर गिर गई। कुछ देर की बारिश में ही मुंगेली अस्त-व्यस्त हो गया। जिसे जहां ठौर मिला, उसने वहां सर छुपा कर खुद का बचाव किया। लेकिन मौसम की पहली बारिश का लोगों ने लुत्फ़ भी लिया । कुछ लोग बारिश में भीगते भी नजर आए। वहीं इस बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया और पारा अचानक कई डिग्री नीचे चला गया।