
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – ग्राहक बनकर ऑटो चालक को चकमा देकर ऑटो कि चोरी करने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर को ऑटो चालक अविनाश चौहान अपने ऑटो क्रमांक CG -10- AM- 9039 के साथ नैला बजरंगीपारा चौकी नैला में खड़ा था। तभी लिमतरा निवासी धर्मेन्द्र कुमार पात्रे उसके पास पहुंचा। और बिलासपुर जाने के लिए प्रार्थी से बात किया जिसपर दोनो के बीच 1500 रुपए में सौदा तय हुआ। इस बीच प्रार्थी अविनाश चौहान ने आरोपी को ऑटो में बैठाकर खाना खाने चले गया था। जहां से वापस लौटा तो उसने देखा कि आरोपी धर्मेन्द्र कुमार पात्रे और प्रार्थी का ऑटो वहा से गायब था। काफी तलाश के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला। जिसपर प्रार्थी ने मामले कि शिकायत नैला चौकी में दर्ज कराई थी। नैला पुलिस को जांच में पता चला कि लिमतरा वार्ड नं. 17 में आरोपी चोरी हुए ऑटो को रखा हुआ है। जिसपर मौके पर दबिश देकर पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र कुमार पात्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में दिया है। वही उसके कब्जे से ऑटो बरामद कर लिया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सत्यम चौहान चौकी प्रभारी एवं प्र.आर. रूद्रनारायण कश्यप, आर. संतोष प्रधान, एवम निरी प्रवीण कुमार दुवेदी, एवं सायबर सेल जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।