कोटा

कॉलेज छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार… पुलिस ने 2 दिनों के भीतर लिया कब्जे में

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले के कोटा थाना क्षेत्र स्थित शासकीय निरंजन कालेज के छात्रा पर एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा प्रेम के चक्कर मे चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को 2 दिनों के भीतर ही कब्जे लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ग़ौरतलब है कि थाना क्षेत्र के कलार तराई की निवासी छात्रा हेमा ठाकुर शासकीय निरंजन केशरवानी कालेज में एमए की पढ़ाई करती है, जो हमेशा की तरह कॉलेज आई थी और पढ़ाई खत्म कर वापस अपनी सहेली के साथ वापस लौट रही थी, तभी कॉलेज जाने के सुनसान रास्ते पर मौके की ताक में बैठे आरोपी योगेश साहू ने धारदार हथियार से छात्रा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे छात्रा के गले, सिर पर गंभीर चोटें लगी है। हमले से घायल छात्रा मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर गई, जिसे आस पास के लोंगो ने पहले स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ से उसे बिलासपुर रिफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई थी ।

विवेचना दौरान घटना स्थल से फरार आरोपी योगेश कुमार उर्फ मोंटू साहू का साजापाली खैरझिटी, गोबरीपाट, कोटा बरद्वार, मोंहदी एवं कई स्थानों पर लगातार पतासाजी कर घेराबंदी कर बिलासपुर मुंगेली नाका के पास से पकड़ा है, आरोपी ने पूछताछ दौरान बताया कि एकतरफा प्रेम होने से कु. हेमा ठाकुर द्वारा शादी करने से मना करने पर घर से बैग में चापड़ लेकर हत्या करने की नीयत कॉलेज आया था। इस दौरान शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय के पहाड़ी रास्ता के पास मौका मिलने पर लड़की द्वारा शादी से इनकार किए जाने पर हेमा ठाकुर के गला एवं सिर पर कई बार वार किया जिससे वह बेहोश होकर गिर गई और वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चापड़ जप्त कर आरोपी योगेश कुमार उर्फ मोटू साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टी.एस.नवरंग, स.उ.नि. ओंकार बंजारे, आरक्षक भोप साहू, खिलावन नेताम का सराहनीय योगदान है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,