
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गैस एजेंसी के पीछे सजी जुए के महफिल में नवागढ़ पुलिस ने दबिश देकर 5 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि बरदेवा खार गैस एजेंसी के पीछे जुआ के महफिल सजी हुई थीं। जिसपर पुलिस ने तत्काल ही मौके पर दबिश दी। जहां नवागढ़ निवासी निखिल धीवर, दुर्गेश कश्यप, अजय कश्यप, केदार नाथ साव , शौखी लाल कश्यप को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 5 हजार 200 रुपए के साथ तास की पत्ती बरामद किया है।जिसे जब्त कर आरोपियों के खिलाफ नवागढ़ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सेंडे थाना प्रभारी नवागढ़, सहायक उप निरीक्षक रमेश एक्का, आरक्षक, बलराम यादव, टुकेश्वर डनसेना, भुनेश्वर पटेल एवम थाना नवागढ़ स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।