
भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़ – शादी का झांसा देकर सालो तक दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को खरसिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली नाबालिग लड़की को आर्यन खंडेलवाल द्वारा 2021 से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था। जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने इसकी शिकायत खरसिया थाने में दर्ज कराई। मामले में शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। इसी बीच आरोपी के ठिकाने की सूचना पाकर पुलिस ने मौके में दबिश देकर आरोपी आर्यन खंडेलवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल, उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन, आरक्षक विशोप सिंह, हेमलाल सिदार एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है