
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर- राशन दुकान की आड़ में शराब बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपी के कब्जे से 13.140 लीटर शराब जब्त किया गया है। मिली जानकारी के सिरगिट्टी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की गुडी चौक तिफरा स्थित मन्नू पान ठेला के पास अमरदीप किराना दुकान का संचालक अशोक कुमार नामक व्यक्ति अपने दुकान मे शराब रखकर ब्रिकी कर रहा है। जिसपर पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी।
जहाँ दुकान के अंदर भूरा रंग के चैन वाला बैग के अंदर 61 पावद देशी प्लेन मात्रा 10.980 लीटर कीमती 4880 रू., 12 पाव स्पेशल गोवा अंग्रेजी मात्रा 2.160 लीटर कीमती 1440 रू. एवं ब्रिकी रकम 1400 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गयी है। उक्त कार्यवाही में पौरूष पुर्रे, पी.आर. 610 शोभित केवट, आर. 1471 शशिकांत विधिसवाल, आर. 837 अफाक खान, आर. 896 जितेंद्र राव जाधव, आर. 816 अशोक कोरम और आर. 1360 संजय यादव की अहम् योगदान रहा।