छत्तीसगढ़रतनपुर

नकली पुलिस बनकर सूदखोरों ने किया युवक का अपहरण, असली पुलिस के आने पर भागी नकली पुलिस

रतनपुर में लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है

ठा.उदय सिंह

रतनपुर क्षेत्र में सूदखोरों ने युवक का अपहरण कर उसकी बेरहमी से पिटाई की। जिससे पूरे रतनपुर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है । जन आंदोलन की चेतावनी देते हुए सभी ने कठोर कार्यवाही की मांग की है। रतनपुर के महामाया पारा निवासी चुलबुल पांडे को मंगलवार की रात गांधीनगर के सूदखोर सुनील पांडे और उसके साथी अपहरण कर दरी पारा के गहलोत ढाबा ले गए। जिसके बाद उसे गांधीनगर के एक कमरे में ले जाया गया। जहां चुलबुल को कमरे में बंद कर उसकी बेदर्दी से पिटाई की गई। अपहरणकर्ताओं में से एक ने खुद को टीआई बताया तो दूसरा युवक अपने आपको डीएसपी बता रहा था। उन्होंने चुलबुल की पिटाई करते हुए उस पर आरोप लगाया कि उसने 3 किलो सोना चुराया है और इस संबंध में पूछताछ के लिए उसे उठाया गया है। किसी और मामले में दबाव बनाने के लिए चुलबुल पांडे को यह लोग बेरहमी से पीटते रहे और बाद में सुबह 6:00 बजे चुलबुल पांडे को छोड़कर सभी भाग खड़े हुए ।

रतनपुर पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और जब वह अपरणकर्ताओं के ठिकाने पर छापे मार कार्रवाई करने पहुंची तो इसकी भनक लगने पर अपहरणकर्ता भाग खड़े हुए । चुलबुल पांडे ने उसके साथ मारपीट और अपहरण करने वाले सूदखोर सुनील पांडे को पहचान लिया है, जबकि उसके दूसरे साथी असली पुलिस वाले हैं या फिर नकली पुलिस बनकर उन्होंने उसके साथ मारपीट की है, यह तो आरोपियों के पकड़े जाने पर पर ही साफ होगा। रतनपुर में लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज