छत्तीसगढ़बिलासपुर

अब हर रविवार पूरा बिलासपुर करेगा मॉर्निंग वॉक , नगर निगम की पहल

रविवार को होने वाला यह कार्यक्रम सुबह 5.30 बजे शुरू होगा जो 7.30 बजे तक चलेगा जिसमें योगा और जुंबा डांसिंग एक्सरसाइज,स्पोर्ट्स के कार्यक्रम होंगे

सत्याग्रह डेस्क

शहरवासियों को मौज-मस्ती के साथ फिटनेस की ट्रेनिंग देने कमिश्नर एवं एमडी प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है जिसका नाम बिलासा माॅर्निंग रखा गया है.जो हर रविवार सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक आयोजित होगा। पहला आयोजन स्वामी विवेकानंद उद्यान में 12 मई से शुरू हो रहा है,जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल हो सकते है। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की परिकल्पना अब धीरे-धीरे साकार होने लगी है.महानगरों की तर्ज पर बिलासपुर में भी स्मार्ट कार्यक्रम आयोजित होने लगे है। हाॅफ मैराथन के बाद बिलासा माॅर्निंग अपने आप में अनूठा होने जा रहा है। सुबह उठकर खुद को तरो-ताज़ा रखने वालों के लिए यह बेहद खास होने वाला है। 12 मई को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को शुरुआत में योगा और जुंबा डांसिंग एक्सरसाइज के साथ किया जा रहा है जिसे भविष्य में वृहद रूप में किया जाएगा। रविवार को होने वाला यह कार्यक्रम सुबह 5.30 बजे शुरू होगा जो 7.30 बजे तक चलेगा जिसमें योगा और जुंबा डांसिंग एक्सरसाइज,स्पोर्ट्स के कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोग शामिल हो सकते है और यह पूर्णतः नि:शुल्क रहेगा।इस अवसर पर निगम कमिश्नर एवं एमडी प्रभाकर पाण्डेय ने शहरवासियों से बिलासा माॅर्निंग में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के सहयोग से भविष्य में इसे बड़े पैमाने पर किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत...आरटीओ ऑफिस लगरा के पास हुई दुर्घटना, शराब के नशे में साथी सुरक्षा गार्ड पर चाकू से जानलेवा हमला...फरार होने से पहले आरोपी गिरफ्तार, बटनदा... किसानों के लिए अच्छी खबर...एग्रिस्टेक पोर्टल में पंजीयन की तिथि बढ़ी, छूटे किसान अब 25 नवम्बर तक करा ... मल्हार:- मछुवारा समिति के तालाब में जहरखोरी! 40 क्विंटल मरी मछलियों से पटा तालाब, अज्ञात आरोपी पर मा... बिलासपुर: मोपका चौकी को मयखाना बनाने वाले दोनो आरक्षक हुए लाईन अटैच... एसएसपी ने लिया एक्शन, शिक्षक निलंबित: चांटा मारने से क्षुब्ध 9 वीं की छात्रा ने की थी आत्महत्या... दोषी शिक्षक सस्पेंड, VIDEO:- नशा शराब में होता तो नाचती बोतल….ड्यूटी के दौरान मोपका पुलिस ने छलकाए जाम, चौकी को बना दिया ... बिलासपुर:- दर्दनाक सड़क हादसा : स्कूटी और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत... दो घायल कुल्हाड़ी की बेंट से मारकर पत्नी की हत्या...जंगल में छिपा आरोपी पति गिरफ्तार, पचपेड़ी में ठगी का नया तरीका... फर्जी ठेकेदार ने 1 लाख रुपये उड़ाए.....सरिया सप्लाई का झांसा देकर की...