बिलासपुर

कलेक्टर ने जनचौपाल में सुनी आम जनता की समस्याएं… 62 मामलों की हुई सुनवाई

रमेश राजपूत

बिलासपुर –कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज यहां जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल में शहर सहित दूर-दराज से आए ग्रामीणों और किसानों से एक-एक कर मुलाकात कर बड़ी इत्मीनान से उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने आज जनचौपाल में 62 मामलों की सुनवाई की।जनचौपाल में कलेक्टर ने तत्काल हो सकने वाले कुछ कामों का तुरंत समाधान कर दिया, वहीं जांच एवं परीक्षण वाले कुछ जरूरी मामलों को टीएल में पंजीकृत करते हुए निराकरण के लिए अधिकारियों को समय सीमा दी।

करबला रोड निवासी श्रीमती नीनी थवाईत ने बताया कि उनका मकान जर्जर हो चुका है जिससे कभी भी जान-माल की हानि हो सकती है। उन्होंने बताया कि मकान को तोड़ना अति आवश्यक हो गया है। मकान के किरायेदार को बार-बार समझाने के बाद भी वह मकान खाली करने को तैयार नहीं है। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम को कब्जा खाली करवाने के निर्देश दिए। खमतराई के मोहन लाल साहू ने पेंशन राशि की मांग की। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक को मामले का परीक्षण करने कहा। विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम पंचायत बिटकुली सरपंच ने बताया कि यहां पूर्व माध्यमिक शाला भवन, प्राथमिक शाला भवन की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है।

कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन अभियंता को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मस्तूरी तहसील के ग्राम बिनेका निवासी सत्संग कुमार ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि हमने रजिस्ट्री करवाया है, लेकिन अभी तक नामांतरण नहीं हुआ है। मामले को टीएल में रखते हुए कलेक्टर ने एसडीएम को तत्काल कार्यवाही करने कहा। गौरव पथ निवासी पुष्पा एक्का ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि एनोस प्रकाश ने जालसाजी और धोखाधड़ी कर जमीन उन्हें बेची है।

कलेक्टर ने एसडीएम को मामले का परीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बैमा के ग्रामीणों ने सामूहिक आवेदन देकर बताया कि ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से खराब है। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को तत्काल ट्रांसफार्मर बनवाने कहा है।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...