बिलासपुर

आबकारी के बाद अब पुलिस टीम ने नगाराडीह में की छापेमारी….एक आरोपी से 435 लीटर कच्ची शराब जब्त

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – निजात अभियान के तहत चकरभाठा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। जहां एक आरोपी के कब्जे से 435 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा पुलिस को सूचना मिली कि नगाराडीह में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। जिसपर चकरभाठा पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी। जहां रहने वाले शनि कुमार बंजारे के बाडी से जमीन में गड्ढे में अलग अलग स्थानों में 29 जगहों से 15-15 लीटर वाले प्लास्टिक जेरिकेन मे भरा कुल 435 लीटर कच्ची महुआ शराब मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत 87 हजार रूपए बताई जा रही है। जिसे जब्त कर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अभय सिंह बैस , प्र.आर प्रभाकर सिंह , कन्हैया अंचल , आरक्षक सतीष यादव , मिथलेश साहू , महिला आरक्षक प्रियंक सिंह , आशा साहू का विशेष योगदान रहा

error: Content is protected !!