
रमेश राजपूत

रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 468099 सेम्पल्स की जांच की गई है जिसमें 19459 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है , जिनमें से अब तक कुल 12005 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए और 7274 मरीज सक्रिय हैं। प्रदेश में आज कुल नए 768 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिसमें रायपुर से 253 , दुर्ग से 88 , राजनांदगांव से 67 , सुकमा से 53 , कांकेर से 49 , जांजगीर – चांपा से 37 , रायगढ़ से 33 , बस्तर से 26 , कोरिया से 25 , बिलासपुर से 23 , धमतरी से 19 , गरियाबंद से 14 , कोण्डागांव से 11 , बलौदाबाजार से 09 , महासमुंद व कोरबा से 08-08 , बालोद व दंतेवाड़ा से 07-07 , जशपुर व बीजापुर से 06-06 , कबीरधाम से 05 , नारायणपुर से 04 , बेमेतरा से 03 , सरगुजा , सूरजपुर व बलरामपुर से 02-02 , मुंगेली से 01 मरीज शामिल है। इनके अलावा प्रदेश में 8 मौतें भी हुई है, जिन्हें मिलाकर अब मौत के मामले 180 तक पहुँच गए है।