मस्तूरी

नेता बनकर नही बेटा और भाई बनकर की जनता की सेवा…मस्तूरी क्षेत्र के समुचित विकास की जिम्मेदारी मेरी : – डॉ. बांधी

उदय सिंह

मस्तूरी – मस्तूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने मंगलवार को मस्तूरी के विभिन्न ग्रामों जिसमे देवरी, पंधी, कौड़ियां, गतौरा में जनसंपर्क किया साथ ही कार्यकर्ताओ की बैठक ली जनसंपर्क के दौरान उनका ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने जगह-जगह स्वागत किया. साथ ही लोगों ने पुष्प वर्षा माला पहनाकर आशीर्वाद दिया जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र में विशेष कर माता बहनों में उनके प्रति लगाव देखने को मिल रहा है. सभी माता बहने उन्हें आशीर्वाद दे रहे है।

इस दौरान डॉ. बांधी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि मैंने क्षेत्र की सेवा नेता बनकर नहीं मैने बेटा और भाई बनकर सेवा की है विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य,शिक्षा, सड़क ,पानी आदि मूलभूत सुविधाओं को सुधार कराया है आज विधानसभा के 18 गांव में सड़क, पीएम सड़क योजना से पचपेड़ी से आमगांव सड़क बनी है

गांव की पंचायतों में सामुदायिक भवन और अन्य विकास कार्य सीसी रोड आदि बने है अब मस्तूरी में बिजली की समस्या को खत्म करना और सब स्टेशन लगवाना मेरी अगली बड़ी जवाबदारी है।

error: Content is protected !!
Letest
18 प्रकार के दस्तावेजों में से किसी 1 से मतदाता दे सकते है अपनी पहचान... वार्ड 69 में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश यादव बंटी ने निकाली भव्य रैली, जनता से किया समर्थन का आग्रह वार्ड 29 से निर्दलीय प्रत्याशी एस.डी. कार्टर ने दिखाई दमदार दावेदारी गली गली में राम राज्य लाएंगे शिव सेना प्रत्याशी रेवती यादव को तीर कमान में बटन दबाएंगे.... नगर निगम चुनाव:- जनता ने बदला रुख, तीसरा विकल्प बना पहली पसंद...महापौर प्रत्याशी रेवती यादव ने कहा प... सीपत:- अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई, पकड़ी गई 4 लाख 70 हजार रुपए कीमती 1575 लीटर कच्ची शराब, 8 आरो... न्यूज़ पेपर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार... ट्रेनों में लाखों की चोरी को देते थे अंजाम...रेलवे सुरक्षा बल... वार्ड 66 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी अंचल दुबे को मिल रहा भारी जनसमर्थन.... मुख्यमंत्री ने भी मांगे व... वार्ड 69 में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश यादव को मिल रहा अपार जनसमर्थन...कहा समुचित और व्यवस्थित विकास हम...