रायगढ़

ट्रक चालक ने बोलेरो सवार सुरक्षाकर्मियों पर चढ़ा दी थी गाड़ी…जान से मारने की कोशिश करने वाला ड्राइवर गिरफ्तार,

भुवनेश्वर बंजारे

रायगढ़ – सिक्योरिटी गार्डों को जान से मारने के उद्देश्य से गाड़ी दीवार में ठोकने वाले आरोपी ड्राइवर को तमनार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। जहा हरियाणा निवासी अमन कुमार ने 15 नवंबर 2024 में तमनार थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी की 6 नवंबर की रात करीब 9:30 बजे वे अपने अन्य साथियों के साथ बोलेरो (सीजी 12 बीएन 3410) में ड्यूटी पर निकले थे। रास्ते में गाड़ी रोकने का निर्देश देने पर चालक सुरेश सिदार ने गुस्से में गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकी दी,कि “आज तुम लोगों का अंतिम दिन है।” इसके बाद, उसने जानबूझकर गाड़ी को सीएचपी आउटसाइड की दीवार से टकरा दिया। इस हादसे में अमन कुमार सहित कृष्णा चौधरी, आदर्श राय, रिंकु कुमार, नीरज सिंह, मनीष और भरत गोप को गंभीर चोटें आईं। घायल गार्डों को इलाज के लिए रायगढ़ भेजा गया। उधर मामले के बाद से ही ड्राइवर फरार था। वही पुलिस की जांच में भी गार्डों के द्वारा लगाए गए आरोप सही पाया गया। जिसपर पुलिस ने जांजगीर निवासी आरोपी सुरेश की खोजबीन शुरू की। इसी बीच पुलिस को पता चला की आरोपी जांजगीर में है। जिसपर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर, प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया और आरक्षक पुरुषोत्तम सिदार की अहम भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे...