रायगढ़

सड़क हादसा :- अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार युवक….हॉस्पिटल पहुँचने से पहले तीनो ने तोड़ा दम

रमेश राजपूत

रायगढ़ – दोपहर सारंगढ़-बरमकेला मार्ग जंगल के भीतर कोनी मोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमे एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटर सायकल को ठोंकर मार दिया है जिससे मोटर सायकल में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। वही घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी बरमकेला स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जंहा ट्रक क्रमांक OD-16-H/9805 खड़ी थी, जिसका चालक ट्रक वहीं खड़ी कर फरार हो गया था।

जिसके बाद बरमकेला पुलिस तत्काल तीनों युवकों को सीएचसी बरमकेला लाया गया जहां डॉक्टर ने तीनों की मौत होने की जानकारी दी,वही बरमकेला पुलिस द्वारा ट्रक को थाना लाया गया और शव का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान नीलांबर बरिहा पिता बोधीराम बरिहा उम्र 26 साल निवासी ग्राम मल्दा थाना सारंगढ़, दीनबंधु बरिहा पिता डोकरा बरिहा उम्र 30 वर्ष निवासी माल्दा सारंगढ़ एवं चंद्रसेन चौहान पिता स्वर्गीय श्याम चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी सराईपाली के रूप में हुई है।

मृतकों के संबंध में जानकारी मिली है कि वे तीनों बरमकेला से अपने घर मल्दा बाइक पर जा रहे थे इसी बीच ट्रक का चालक सारंगढ़ से खाली ट्रक लेकर बरमकेला की ओर आ रहा था, इसी बीच ये हादसा हो गया, इस पूरे मामले में बरमकेला पुलिस द्वारा ट्रक क्रमांक OD-16-H/9805 के चालक पर धारा 304-A IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वाहन चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- मिनी बस्ती में दो पक्षो के बीच हुआ खूनी संघर्ष.... चाकूबाजी से 1 नाबालिग की मौत, इलाके मे... सिरगिट्टी:- नयापारा में युवक की मिली संदिग्ध लाश...मारपीट कर हत्या की आशंका, पांच नामजद समेत कई आरोप... बिलासपुर: शहर में नहीं थम रहे चाकूबाजी के मामले....तालापारा में युवक पर चाकू से हमला, बिलासपुर:- स्कूटी में मोटरसायकल का नंबर लगाकर नियमों की उड़ाई धज्जियां... आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला... सिम्स में पहली बार आँखों के तिरछेपन और झुकी पलक का सफल ऑपरेशन....मरीज के चेहरे पर लौटी विश्वास की चम... दर्दनाक सड़क हादसा: रायगढ़ में एंबुलेंस ने बोलेरो को मारी टक्कर, मल्हार निवासी शिवा सिंह की मौके पर ... कोटा:- कुएँ की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा...डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत, ऑक्सीजन नही मिलने की आशंक... मस्तूरी:- पुरानी रंजिश में भतीजे पर धारदार रांपा से जानलेवा हमला...आरोपी चाचा गिरफ्तार तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका....12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को ले... बिलासपुर:- सूदखोर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.....आरोपी से 19 मोटरसायकल जब्त,