छत्तीसगढ़रतनपुर

चपोरा पीएनबी में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास

चोरों ने एक हफ्ते में दूसरी बार दिया घटना को अंजाम , पुलिस के लिये बनी चुनौती

रतनपुर रवि सिंह ठाकुर

रतनपुर——बीती दरमियानी रात रतनपुर थाना अंतर्गत चपोरा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अज्ञात चोरों ने धावा बोला और सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया लेकिन बैंक मे आलमारी को नही तोड़ पाने व स्ट्रांग रूम तक नही पहुच पाने से चोरों को मायूसी हाथ आयी वही एक बड़ी वारदात होने के बाद भी टल गई जिससे रतनपुर पुलिस ने राहत की सास ली।

रतनपुर थाना अंतर्गत चपोरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शनिवार को अपने तय समय में कार्य होने के बाद बैंक को बंद कर अधिकारी एवं कर्मचारि अपने अपने घर चले गए थे। उक्त बैंक में शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास किया है लेकिन बैंक के आलमारी को तोड़ नही पाने व स्ट्रांग रूम तक नही पहुच पाने की वजह से चोरों के हाथ में सिर्फ मायूसी आई और वे वापस चले गए। रविवार सुबह ग्राम वासियों ने देखा कि पंजाब नेशनल बैंक के एक दीवाल में सेंध मारा गया है जिस पर उनके द्वारा बैंक के मैनेजर को सूचना दिया गया जिस पर बैंक मैनेजर तत्काल बैंक पहुंचे फिर बैंक के दीवार पर सेंधमारी की घटना को देखते हुए तत्काल ही रतनपुर पुलिस को सूचना दी गई जिस पर आनन-फानन में रतनपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । फिर बैंक का ताला खोलकर अंदर मुआयना किया गया तो बैंक मैनेजर के अनुसार बैंक में चोर सिर्फ दस्तावेज रूम के आलमारी को तोड़ने का प्रयास किये हैऔर वे स्ट्रांग रूम तक नही पहुच पाए है जिससे कि चोरों को सफलता हाथ नहीं लगी और वह मायूस होकर वापस लौट गए।

पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने बताया कि बैंक में कोई भी कैश नहीं रखा गया था इस वजह से चोर चोरी की घटना को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए।रतनपुर पुलिस ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो पाया कि 2 लोग बैंक के अंदर घुसे थे उनकी नजर सीसीटीवी पर पढ़ते ही लाइट को ऑफ कर दिए उसके बाद आलमारी को तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन नही तोड़ पाए जिससे उनके हाथ में कुछ नहीं आया। सेंध मारी की यह रतनपुर थाना परी क्षेत्र में 1 हफ्ते में दूसरी घटना है पहली घटना रानी गांव के किराना व्यवसाई के दुकान में हुआ था जहां लगभग दो लाख की चोरी को चोरों ने अंजाम दिया था जिस चोरों को पुलिस अब तक पकड़ नही पायी है और वे फिर से सेंधमारी कर पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है देखना होगा कि आने वाले दिनों में रतनपुर पुलिस क्या इन चोरों को पकड़ पाती है या फिर और कहीं चोरी की घटना की पुनरावृति होती हैं।

सीसी टीवी ही सहारा

चपोरा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सुरक्षा के लिए किसी प्रकार की कोई भी गार्ड नियुक्त नहीं है जिससे इन बैंक की सुरक्षा सीसीटीवी ही सहारा है।

पुलिस के लिये बनी चुनौती

रतनपुर थाना अंतर्गत 1 सप्ताह में चोरों ने दूसरी बार सेंधमारी कर रतनपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है।

चोरों का हुलिया कैद

चपोरा स्थिति पंजाब नेशनल बैंक में सेंधमारी कर दो चोरों ने अंदर प्रवेश किया था प्रवेश करने के पश्चात उनके द्वारा लाइट ऑन की गई थी जिससे उनका हुलिया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है हालांकि वे अपने चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे।

बैंक में कैश नही थी

पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर राजकुमार दिवान ने बताया कि बैंक में कैश नही रखा गया था चोर सिर्फ पहले रुम तक ही पहुच पाए अंदर दाखिल नही हो पाए है।

error: Content is protected !!
Letest
झगड़ा छुड़ाने का प्रयास करना एक ग्रामीण को पड़ा भारी...आक्रोशित आरोपियों ने उसी पर कर दिया धारदार हथि... मस्तूरी: बैंक से लौट रही महिला हुई थी 1.2 लाख रुपए की उठाईगिरी का शिकार...2 आरोपी गिरफ्तार, 20 हजार ... तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत... रतनपुर–पाली हाईवे पर मचा हड़कंप, पुरानी रंजिश को लेकर युवकों के दो गुटों में हिंसक झड़प...3 घायल, डंडा और धारदार हथियारों से हमला, दोन... बिलासपुर:- पैसों के विवाद में पति ने पत्नी को मारा चाकू...फिर खुद पर कर लिया वार, दोनो घायल पति-पत्न... पुरानी रंजिश के चलते युवक पर पड़ोसी ने लोहे की रॉड से किया हमला, मामला दर्ज दो पक्षों का विवाद सुलझाने पहुंचे ग्रामीण पर धारदार हथियार से हमला, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज ATM लूट की साजिश नाकाम, पिकअप से रस्सी बांध मशीन उखाड़ी, पुलिस पर हमला कर हुए फरार प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...जेवरात और मोटरसाइकिल जब्त पचपेड़ी: सुलौनी सरपंच पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप.. व्यथित पीड़िता ने किया जहर सेवन,