
रमेश राजपूत
बिलासपुर- बुधवार को सोशल मीडिया पर वॉयरल हुए एक वीडियो में तोरवा क्षेत्र के हेमुनगर ओवरब्रिज के नीचे एक महिला गुड़ाखू बांटते नज़र आ रही है, जिसके आप पास सैकड़ो की संख्या में अन्य महिलाएं गुड़ाखू ने जद्दोजहद कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला तकरीबन 12 पैकेट गुड़ाखू रखी हुई थी जो महिलाओं को गुड़ाखू बांट रही थी, जैसे ही इसकी जानकारी क्षेत्र की महिलाओं को लगी उनकी भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी, देखते ही देखते एक जगह पर इतनी भीड़ जुट गई,
वही किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया और वह वायरल हो गई, हालांकि की पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही धारा 144 का उल्लंघन पाए जाने पर करीबन 8 महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
वही 12 पैकेट गुड़ाखू को भी जब्त किया गया है।