
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – मुलमुला पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर कि सूचना पर थाना क्षेत्र के अलग अलग ग्रामों में दबिश देकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके 4170 रूपए बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुलमुला क्षेत्र के ग्राम कोसा और जेवरा में जुए की महफ़िल सजने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कार्यवाही की। जहां ग्राम कोसा में गांव के ही अनिल पटेल ,सुनिल पटेल , विकास साहू ,रामशंकर साहू , ओम प्रकाश साहू ,वीरेंद्र साहू , लच्छी राम पटेल के अलावा ग्राम जेवरा मे गांव के ही शत्रुघ्न जायसवाल ,
राजकुमार यादव , संतोष यादव रंगे हाथों जुआ खेलते मिले। जिनके कब्जे से पुलिस ने तीन गड्डी ताश, तीन बोरी फट्टी के साथ 4170 रूपए बरामद किया है। जिन्हे जब्त कर सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।