
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – चीन,अमेरिका सहित विश्वभर में मौत बन कहर बरपा रहे कोरोना का संक्रमण भारत मे भी तेजी से फैल रहा है। अब तक भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, अब देश में कोरोना के कुल कंफर्म केस की संख्या 57 हजार 955 है। इसमें से 1932 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17 हजार 358 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में एक्टिव केस 38 हजार 661 हैं। पिछले 24 घंटो में देश में करीब 1604 नए मामले आए हैं और करीब 43 लोगों की मौत हुई है। पिछले चार दिनों में संक्रमण बढ़ने की रफ्तार सबसे तेज है। क्योकि 4 मई को देश में 41 हजार संक्रमित केस थे, जो अब यानी 8 मई तक बढ़कर करीब 57 हजार हो चुके हैं। हर रोज औसतन 3500 नए मामले सामने आ रहे हैं। मौत के दूसरे नाम के रूप मे उभरते इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां अब तक 17 हजार 974 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 694 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3303 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। यहां अब तक 7 हजार 403 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 449 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 59 सौ के पार पहुंच गया है। यहां अब तक 5980 मामले आए हैं, जिसमें 65 की मौत हुई है. चौथे नंबर पर तमिलनाडु आ गया है, यहां अब तक 6009 केस की पुष्टि हुई है, जिसमें 40 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद राजस्थान में अब तक 3491 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 100 लोगों की मौत हो चुकी। इसी तरहा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार से पार पहुँच चूंकि है। जो केंद्र सरकार के लिए चिंता का सबब बने हुए है। इस बीच कोरोना को हराने हर संभव प्रयास करने में देश का पूरा स्वास्थ्य महकमा जुटा हुआ है। इस बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश मेंं पिछले 24 घन्टे में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि नहीं हुुई है। जिसके साथ अब छत्तीसगढ़ में केवल 21 ऐक्टिव केस बच गए है। जिनको भी ठीक करने स्वास्थ्य अमला पुरजोर कोशिश कर रहा है। आपको बता दे प्रदेश में अब तक कुल 59 कोरोना पॉजिटीव केस मिले थे। जिसमें 38 मरीजो को ठीक कर लिया गया है। आकड़ो की माने तो प्रदेश में अब तक कुल 23629 संदिग्धों की जांच की गई है। जिसमे 22509 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। तो वही 1061 की जांच अब भी जारी है। इसके अलावा अब तक बिलासपुर संभाग में भी फिलहाल कोई भी नए केस की पुष्टि नही हुई है।
बिलासपुर में डेढ़ लाख लोगो की हो चुकि स्क्रीनिंग..

बिलासपुर के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के बचाव के मद्देनजर पिछले एक महीने से जिले में सर्वे का काम कर रहे रहे है। अन्य राज्यो से आए लोगो की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने सहित स्क्रीनिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम रोजाना ही शहर के विभिन्न हिस्सो में सर्वे कर रही है। इस डोर टू डोर सर्वे अभियान में जिले के 33232 घरों से करीब 158912 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। टीम द्वारा अन्य शहरों से आये व्यक्तियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई है। जिसके आधार पर फिलहाल बिलासपुर में कोरोना संक्रमण की स्थिति खतरे में नजर नही आ रही है।
बिलासपुर के यह है कोरोना अपडेट..

-अब तक विदेश व अन्य राज्य से लौटकर आने वाले लोगो की संख्या-2144
-शुक्रवार को मिले नए संदेही-22
-अब तक घर मे आइसोलेट किए गए-1990
-अब तक लिए गए कुल सैंपल-874
-शुक्रवार को लिए गए सैंपल-75
-निगेटिव रिपोर्ट- 651
-पॉजिटीव रिपोर्ट-01 वर्तमान में स्वस्थ-
-रिपोर्ट का इंतजार-223