
उदय सिंह
सीपत – घर के पास नशा करने से मना करना नशेड़ियों को नागवार गुजारा,जिससे गुस्साए लोगो ने गांव के ही सूर्यवंशी परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। यह पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ग्राम कुकदा सूर्यवंशी मोहल्ला का है। जहां गुरुवार को प्रार्थी राजकिरन सूर्यवंशी ने उनके घर के पास
बर तालाब के मेड मे बैठकर कुछ लोग गांजा दारू पीते गाली गलौच कर रहे थें, जिसे प्रार्थी के पिता जोहन लाल सूर्यवंशी के द्वारा सभी लोगो को मना किया गया। जिससे गुस्साए करन सूर्यवंशी , सानू सूर्यवंशी , हिमांशु सूर्यवंशी , अरूण सूर्यवंशी , विक्रम सूर्यवंशी , अविनाश सूर्यवंशी , विकास सहित अन्य लोगो ने उनके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। बात यही नहीं रुकी आरोपियों ने एक राय होकर प्रार्थी के घर में ईट, पत्थर से हमला कर दिया।
वही वहा मौजूदा प्रार्थी के पिता जोहन लाल सूर्यवंशी, बडे पापा छतलाल सूर्यवंशी, भाई शैलेन्द्र सूर्यवंशी, रंजीत सूर्यवंशी, तीजाउ, भतीजा इशु ,चाची केवरा बाई सूर्यवंशी, बडे मम्मी सुमेंदा सूर्यवंशी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जिन्हे गंभीर चोट आई है। वही आरोपियों ने घर के सामने रखे दो बाइक पर भी अपना गुस्सा उतारा है। वही इस घटना से आहत 2 घायलों को सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जहां उनका सघन उपचार जारी है। इधर इस घटना कि सूचना पर सीपत पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।