रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – जमीन विवाद को लेकर जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र अंतर्गत नरियरा में बीते 10 नवंबर को मृतक धरमलाल राठौर की लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी गई थी, मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था वही घटना का मुख आरोपी संतराम पटेल उम्र 42 साल फरार था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी, जिन्हें सफलता मिल गई और उन्होंने मुख्य आरोपी को ग्राम बनाहील से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिसके कब्जे से डंडा और कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी, एवं थाना मुलमुला से उपनिरी सागर पटेल थाना प्रभारी मुलमुला, सउनि प्रमोद महार प्रमोद महार, आरक्षक राजा जय प्रकाश रात्रे, नफीस तथा सायबर सेल से आरक्षक गिरीश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।