
जुगनू तंबोली
रतनपुर – न्यायधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में जुआरियों की महफ़िल जमकर सजने लगी है। एक ऐसी ही महफ़िल में रतनपुर पुलिस ने दबिश देकर 6 जुआरियो को पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ जुआरी शासकीय गौठान उसराभाठा नेवसा में जुआ खेल रहे है। जिसपर तत्काल रतनपुर पुलिस ने मौके पर दबिश दी।
जहां मचखण्डा थाना सीपत रफीक मोहम्मद,जाली थाना रतनपुर निवासी सुरेश कुमार नेताम,टेकर थाना सीपत निवासी दुरवाशा वर्मा ,लिम्हा थाना रतनपुर निवासी देव कुमार,नेवसा थाना रतनपुर निवासी रविन्द्र कुमार कश्यप,मचखण्डा थाना सीपत निवासी मनबोध साहू जुआ खेलते मिले थे। जिनके कब्जे से पुलिस को 13100 रुपए सहित ताश के पत्ते मिले है। जिन्हें जब्त कर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।