
रमेश राजपूत

बिलासपुर – सकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कोडापुरी में मनियारी नदी के किनारे कृषि पशु भैंस एवं भैंसों को बूचड़खाने ले जाकर बिक्री करने अवैध परिवहन कर पैदल हांकते ले जाया जा रहा है, जिस पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर सूचना तस्दीकी एवं कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंचे जहां पर आरोपियों द्वारा उक्त पशुओं को बाजार में बिक्री करने हांककर ले जाना पाया गया जिस संबंध में पूछताछ पर कोई रसीद नहीं होना बताए, गोल मटोल जवाब दिए ,

इनके द्वारा हांककर ले जा रहे उक्त कृषक पशुओं को बिना भोजन, पानी, चिकित्सा व्यवस्था के ले जाने तथा कृशिधन पशुओं को किसी बूचड़खाने ले जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा का घटित करना सिद्ध पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया , मामला अजमानती होने से आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।