
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र के मोहतरा चौक फोर लेन के पास बीती शाम मकान के ऊपर टीन का सेड लगा रहे वेल्डर मकान के ऊपर से गुजरे 11केवी तार की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाई निवासी बिहारी लाल सिदार पिता बरातू सिदार उम्र 35 वर्ष ग्राम मोहतरा के चौक फोर लेन के पास शनिवार को एक निर्माणाधीन मकान में टीन सेड लगाने का काम कर रहा था तभी शाम लगभग 5 बजे के आसपास लोहे के एंगल को हटाते समय मकान के ऊपर से गुजरे इलेवन केव्ही (11kv) तार से लोहे का एंगल संपर्क में आ गया जिससे बिहारी सिदार करंट की चपेट में आने से झुलस गया

जिसे मकान मालिक समेत और काम कर रहे अन्य लोगो ने तत्काल मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत बिहारी सिदार को मृत घोषित कर दिया वही शाम होने के कारण पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कल नही हो पाई थी जिसका रविवार को पोस्टमार्ट के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया वही मस्तूरी पुलिस
आगे की जांच में जुट गई है।