मस्तूरी

हाइवे में ट्रक चालक से लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार…. चाकू अड़ाकर दिया था घटना को अंजाम

उदय सिंह

मस्तूरी – थाना क्षेत्र अंतर्गत भदौरा चौक के पास मेन रोड में पत्थलगांव से राजनांदगांव जा रहे ट्रक चालक से 3 बाइक सवार लोगों ने चाकू अड़ाकर लूट की घटना को 11 जुलाई को अंजाम दिया था, जिसके बाद पीड़ित ट्रक चालक ने इसकी शिकायत थाने में की थी। मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जनकपुर निवासी शेखर चतुर्वेदी ट्रक चालक है जो ट्रक क्रमांक CG08AL6721 में सामान लोड कर पत्थलगांव गया हुआ था जो देर रात 9 बजे पत्थलगांव से लौटकर राजनांदगांव जा रहा था,

इसी बीच भदौरा चौक के पास 3 बाइक सवार अज्ञात लोगों ने ट्रक रोकने की कोशिश की जिन्होंने ब्रेकर के पास अपनी बाइक को सड़क पर लिटा दिया और दोनों दरवाजे में चढ़कर चाकू दिखा मारपीट करने लगे और पैसे मांगने लगे, उन्होंने ट्रक चालक के पास रखे 30000 रुपए और एक मोबाइल को लूट लिया, साथ ही ट्रक चालक और उसके साथी के साथ मारपीट कर बाइक से जांजगीर की तरफ भाग गए थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ धारा 394-IPC के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।

इसी क्रम में स्थानीय सूचनातंत्र एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से सदेहियो को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ करने पर संदेही चंद्र प्रकाश भार्गव पिता सुनील भार्गव कोसमडीह, महेंद्र सिंह ठाकुर पिता उदय सिंह ठाकुर खैरा, लकेश्वर यादव पिता अनुवादी यादव खैरा ने अपराध करना स्वीकार किया जिससे लुटे गए मोबाइल एवं पैसे को आरोपियों के कब्जे से जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज