
रमेश राजपूत
जीपीएम :- राष्ट्रीय जूनियर डिस्ट्रिक्ट चैंपियन मीट 2023-24 जो की फ़रवरी मे गुजरात में आयोजित होनी है जिसके लिए जिला गौरैला पेंड्रा मरवाही का चयन ट्रायल 20 दिसंबर को सुबह दस बजे से फिजिकल कालेज पेंड्रा के मैदान पर रखा गया है जिसमे 14 वर्ष व 16 वर्ष से कम आयु के बालक बालिका हिस्सा ले सकते है इस दौरान चयनित 13 खिलाड़ियों को सीधे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त होगा इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की यु आई डी होना आवश्यक है जिससे उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे खिलाड़ी हिस्सा ले सके खिलाड़ियों की आयु 30.01.24 तक़ 14 वर्ष व 16 वर्ष से कम होनी चाहिए 12 वर्ष से कम आयु के खिलाडी इसमें हिस्सा नहीं ले पायेंगे सभी 14 वर्ष व 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के एथलीट को किड्स भाला सहित किन्ही दो इवेंट मे हिस्सा लेना होगा चयन ट्रायल मे हिस्सा लेने के लिए जन्मप्रमाण पत्र अंकसूची एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य है अधिक जानकारी के लिए जिला एथलेटिक्स संघ जीपीएम के नंबर पर सम्पर्क किया जा सकता है 9424174291,9098467511