
रमेश राजपूत
सरगांव – थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 130 पर धूमा मोड़ सरगांव के पास बीती रात 11.45 बजे के लगभग सरगांव से ग्राम किरना लौट रहे 3 बाइक सवार दोस्तो को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों की मौत हो गई है। घटना में मृतक युवको की पहचान कमलेश साहू,
तरुण साहू निवासी किरना और युवराज चतुर्वेदी निवासी उसलापुर जिला बेमेतरा के रूप में हुई है। जो बीती रात गांव किरना में चल रहे पंथी नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने गए, वही से तीनों दोस्त बाइक क्रमांक CG28N 6213 में सवार होकर सरगांव गए थे जो देर रात लौटते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गए, जहाँ घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई,
वही पुलिस ने सूचना पर तीनों शवो को सरगांव मरच्यूरी में रखवा बुधवार सुबह तीनो के शव का पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों को सौपकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर अपनी जांच में जुट गई है।