
जुगनू तंबोली

रतनपुर– मंडी मेन रोड पर स्थित श्री राम किराना स्टोर्स थोक एवं चिल्हर दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों के सामान को पार कर दिया है। दुकान में चोरी की जानकारी सुबह हुई जब संचालक का पुत्र दुकान खोलने पहुँचा,

जिसने अपने पिता मदन कहरा को इसकी सूचना दी, जो मौके पर पहुँचे और चोरी गए सामानों का जायजा लिया, तब तक पुलिस को इसकी सूचना मिल गई थी, जिन्होंने भी मौके पर पहुँच अपनी जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार चोरो ने पहले दुकान का बिजली कनेक्शन काट दिया, फिर चैनल गेट में लगे ताले को तोड़कर अंदर घुसे और सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। संचालक के अनुसार अज्ञात चोरों ने उन्हें लाखों का नुकसान पहुँचाया है, फ़िलहाल पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है।