
हरिशंकर पांडेय
मल्हार– अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के लिए देश वासियों को भी निमंत्रित किया जा रहा है जिसके लिए लोगो को न्योता देने अक्षत कलश देश के गाँव – गाँव शहर – शहर जाएगा, इसी कड़ी में 24 दिसम्बर रविवार को कलशयात्रा मल्हार पहुचेगी जिसकी अगुवाई करने नगरवासी मस्तूरी पहुचकर अक्षत कलश को विधि पूर्वक पूजन के बाद मल्हार लाएंगे। इस कार्यक्रम के लिए शुक्रवार को ठाकुरदेव चौक में बैठक रखी गई जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई। कलश के नगर आगमन पर बस स्टैंड से भव्य शोभायात्रा के साथ मां डिडनेश्वरी मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी इस बीच नगर में विभिन्न स्थानों में कलश की पूजा व स्वागत होगी। बैठक में कामता वर्मा, भुवनेश्वर निर्मलकर, सुशील चौबे, धर्मेंद्र सिंह, सुरेंद्र शर्मा, कमल अवस्थी, प्रेमप्रकाश तिवारी, बहोरन कैवर्त, राजकुमार वर्मा, मिथुन यादव, रोहित भैना, दीपेश तिवारी, नर्मदा भैना, नंद साहू, सुरेश कैवर्त, रामचरण कैवर्त, आशु कैवर्त, समारू बैगा सहित बड़ी संख्या में नगर के लोग उपस्थित थे।