
पुलिस ईसे दुर्घटना बता रही है तो वहीं परिजन हत्या किए जाने का संदेह जता रहे

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
रतनपुर में एक किसान की लाश खेत के बीचो बीच मिलने से सनसनी फैल गई है । हत्या या दुर्घटना में मामला उलझता जा रहा है । रतनपुर के जूना शहर वार्ड क्रमांक 15 में रहने वाला सुनील मरावी खेती करता था साथ ही वह दूसरे किसानों के खेतों की रखवाली भी करता था ।मंगलवार दोपहर गांव के ही एक किसान कौशल मरावी की बेटी सुनील को बुला कर ले गई थी जिस के आधे घंटे बाद ही खेत में सुनील की लाश मिली। घटना की सूचना पाकर भी पुलिस घंटो देर से पहुंची और जांच करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंची कि सुनील की मौत बिजली की चपेट में आने से हुई है। पुलिस का मानना है की फसल की सुरक्षा के लिए खेत के चारों तरफ बिजली के तार लगाए गए थे ताकि मवेशी या जंगली जानवर खेतों को नुकसान नहीं पहुंचाए। उन्हें तारों की चपेट में आकर सुनील की मौत हो गई। लेकिन मृतक के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है। मृतक के भाई शांति और अनंत मरावी का दावा है कि जिस जगह सुनील की मौत हुई है वहां आसपास कोई बिजली का तार नहीं मिला है , इसलिए हो सकता है कि उसकी कहीं और हत्या की गई हो और लाश को लाकर खेत में फेंक दिया गया हो। वही इस मामले में खेत के मालिक कौशल मरावी ने बिल्कुल अलग ही कहानी सुनाई है। कौशल की माने तो सुनील मरावी एक शिकारी था, जो सूअर और अन्य जानवरों को फंसाने के लिए बिजली के तारों का फंदा लगाया करता था, लेकिन अपने ही बनाए फंदे में फंसकर उसकी जान चली गई। इस घटना से डर कर कौशल ने बिजली के तारों को छुपा दिया था, जिसे पुलिस ने उसके पास से बरामद कर लिया है । ।