गौरेला पेंड्रा मरवाही

किसानों को बोनस देकर गारंटी हो रही पूरी…प्रदेश में अब भरोसे की सरकार : प्रणव

सोहैल आलम

गौरेला पेंड्रा मरवाही– छत्तीसगढ़ की जनकल्याणकारी भाजपा सरकार द्वारा किसानों को दो वर्षों के बोनस मिलने पर मरवाही के नवनिर्वाचित विधायक प्रणव मरपच्ची,भारतीय जनता पार्टी जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर,महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, लालजी यादव,जिला मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल, सह प्रभारी तापस शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार ने सत्ता सम्हालते ही छत्तीसगढ़ के किसानों को सन् 2014-15 एवं सन् 2015-16 के उपार्जित धान के बकाया बोनस का भुगतान करते हुए सुशासन दिवस के दिन 25 दिसम्बर को 3,716 करोड़ रुपए किसानों के खाते में सीधे जमा कर किया है।किसानों को दिए गए बोनस से किसानों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आएगा और अब किसानों का जीवन खुशहालीपूर्ण होगा।भाजपा नेताओं ने कहा कि इन दो वर्षों में 1 करोड़ 23 लाख 49 हजार 034 मीट्रिक टन धान की कुल खरीदी हुई थी। भाजपा की सरकार ने आरंभ में ही किसानों को 2 वर्षों के धान का बकाया बोनस का भुगतान कर दिया है। भाजपा की सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाया है। भाजपा ही किसानों की सच्ची हितचिंतक है। खाद की सब्सिडी, सॉइल हेल्थ कार्ड किसान सम्मान निधि जैसी अनेक योजनाओं से केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को सीधा लाभ पहुंचाया है। ‘मोदी की गारंटी’ के तहत प्रदेश की भाजपा सरकार ने 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी भी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल देश के लिए ही नहीं, अपितु पूरी दुनिया के लिए आशा का केंद्र बिंदु हैं। गांव-गरीब, मजदूर, किसान एवं महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। सभी योजनाओं के सफल संचालन की नजर रखने के लिए अटल मॉनीटरिंग पोर्टल की भी शुरुआत की गई है, जो सभी कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की पल-पल की जानकारी रखेगा। छत्तीसगढ़ में सच्चे अर्थों में भरोसे की सरकार की स्थापना अब हुई है।

error: Content is protected !!
Letest
विवाद के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई की डंडे से की पिटाई...घायल छोटे भाई की मौके पर हुई मौत, घर आये व्यक्ति ने की अश्लील हरकत...पति- पत्नी ने मिलकर उतारा मौत के घाट, होली के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस टीम पर हमला का मामला... 3 आरोपी गिरफ्तार, युवक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या का मामला....आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी:- बाइक सवार नाना और नाती को कैप्सूल ट्रक ने लिया चपेट में...मौके पर नाती की मौत, नाना घायल, तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 9 साल की मासूम की हुई मौत...पुलिस ने किया मामला दर्ज, मल्हार नगर पंचायत में शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च को....केंद्रीय राज्य मंत्री सहित कई दिग्गज होंगे शाम... घर से होली खेलने निकले युवक की खेत में मिली लाश...हत्या की आशंका,मस्तूरी थाना क्षेत्र का मामला बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज,