
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में 5 आरोपी के साथ एक नाबालिग को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया है। जबकि फरार दो आरोपियों को अब पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा है। मिली जानकारी के यह पूरा मामला अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीआई कंपनी का है। जहा 26 मार्च को सिक्योरिटी गार्ड बलवंत सिह चंदेल नाइट शिफ्ट पर ड्यूटी कर रहे थे। तभी कुछ अज्ञात 08 से 10 व्यक्ति सीसीआई कुंवारी गेट के पास पानी के लिए लगा लोहे का पाईप को गड्ढा करके निकाल रहे थे। तब प्रार्थी और अन्य गार्ड मिलकर उन्हे आवाज देकर रोकने की कोशिश किये तब वे लोग आवाज सुनकर वहां से भाग गए थे। जिसके कुछ समय बाद करीबन रात्रि 11 बजे प्रार्थी अपने अन्य साथी के साथ आल्हा पेट्रोल पंप के पास सीसीआई माईन्स ऐरिया चेक करने गये थे। चेक कर जैसे ही वापस आ रहे थे उसी समय आल्हा पेट्रोल पंप के सामने तरौद चौक तरफ से दो कार में वही अज्ञात 08 से 10 व्यक्ति वापस वहा मौजूद थे। जिन्होने उन्हे रुकवाकर सीसीआई ऐरिया में आने जाने से रोकते हो कहकर गार्ड के साथ मारपीट करने लगे। उक्त मारपीट से प्रार्थी और अन्य 04 सुरक्षागार्ड को चोटे आयी है। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई थी। जिसपर पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने 17.05.2024 को घटना में शामिल 5 आरोपी सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि घटना के बाद से ही फरार अकलतरा निवासी मनोज कुमार और मुरलीडीह निवासी रमेश कुमार रात्रे फरार चल रहे थे। जिनके ठिकाने का पता चला। जिसपर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को बरामद कर लिया गया है उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक दिनेश कुमार यादव थाना पुलिस अकलतरा, सउनि राजेन्द्र क्षत्रिय, आरक्षक बृजपाल बर्मन, विवेक सिह, दीपक, बसंत साहू, संजू रत्नाकर, गौकरण राय का सराहनीय योगदान रहा।