कोरबा

फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लोगों को डरा धमकाकर वसूली करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार… कब्जे से नगदी रकम और वॉकी टॉकी जब्त

रमेश राजपूत

कोरबा – जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर चौकी पुलिस ने 2 फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर भयादोहन करने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार किया है, जिसने नगदी रकम और एक वॉकी टॉकी को जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पुरुषोत्तम पटेल पिता जगदीश प्रसाद पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी नगोई बसेरा थाना कटघोरा जिला कोरबा ने मानिकपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 31 दिसंबर 2023 के शाम 4:00 बजे के आसपास सुरेंद्र वैष्णव एवं सुरेंद्र राठौर नाम के व्यक्ति अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोगों को डरा धमका कर रकम की मांग कर रहे हैं, जो प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध घटित होना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय जितेंद्र शुक्ला के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली अभिनव कांत, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रेमचंद साहू एवं साइबर सेल कोरबा प्रभारी अजय सोनवानी के नेतृत्व में अधीनस्थ स्टाफ के साथ विशेष टीम तैयार कर उक्त आरोपियों की धर पकड़ किया गया। प्रकरण की विवेचना एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर आरोपियो के मेमोरेंडम पर आरोपी सुरेंद्र वैष्णव पिता देवदास वैष्णव उम्र 29 वर्ष पता गिधौरी थाना उरगा से लोगो को भयभीत कर प्राप्त रकम ₹220 तथा आरोपी सुरेंद्र राठौर पिता शत्रुघ्न लाल राठौर उम्र 25 वर्ष निवासी नाराईबोध थाना कुसमुंडा वर्तमान पता न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी खरमोरा कोरबा के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग वॉकीटॉकी को विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार