
रमेश राजपूत
बिलासपुर – मंगलवार की शाम 7 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 8 में आज एक ट्रेन का इंजन हादसे का शिकार हो गया, हालांकि की इस दुर्घटना में कोई जनहानि नही हुई लेकिन बड़ी लापरवाही जरूर हुई है, दरअसल शाम 7 बजे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर पहुँची जहाँ कोच से इंजन को अलग करने की प्रक्रिया चल रही थी तभी बेकाबू इंजन डेड एंड पर लगे स्टॉपर को तोड़ते हुए प्लेटफॉर्म में जा घुसी जिससे प्लेटफॉर्म का वह हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया,
दुघर्टना के वक्त प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे, जिसकी वजह से हड़कंप मच गया, बहरहाल इस दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ है, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुँच गए और जांच में जुट गए की आखिर यह हादसा कैसे हुआ और क्या लापरवाही हुई।