गौरेलाछत्तीसगढ़

ब्रिटिश शासन में बने पशु प्रजनन प्रक्षेत्र पकरिया का निरीक्षण किया कलेक्टर ने

प्रक्षेत्र में पशु चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों, कम्पाउंडर और किसानों को कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। कलेक्टर ने प्रक्षेत्र का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये

ठा. उदय सिंह

कलेक्टर डाॅ. संजय अलंग ने विकासखंड गौरेला के ग्राम पकरिया स्थित पशु प्रजनन प्रक्षेत्र पकरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रक्षेत्र में रखे गये पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता में वृद्धि के लिए चारे की पौष्टिकता बढ़ाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने प्रक्षेत्र का अवलोकन किया और वहां की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली। संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा ने बताया कि अंग्रेज शासन काल में वर्ष 1829 में निर्मित पशु प्रजनन प्रक्षेत्र ढाई हजार एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। जिसमें 112 एकड़ में चारागाह, पशुओं के लिए शेड आदि इंफ्राॅस्ट्रचर निर्मित है। इस प्रक्षेत्र में वर्तमान में 208 साहीवाल नस्ल की गायें और 400 बकरे व बकरियां रखी गई हैं। गांयों से प्रतिदिन 150 लीटर दूध का उत्पादन होता है। जिनकी खपत पेंड्रा-गौरेला क्षेत्र में होती है। पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में विभागीय योजना के तहत हितग्राहियों को बकरा वितरण के लिए प्रक्षेत्र से आपूर्ति की जाती है।

उल्लेखनीय है कि अंग्रेज काल में इस प्रक्षेत्र का उपयोग घोड़ों के उपचार के लिए किया जाता था। बाद में यह पशु प्रजनन प्रक्षेत्र के रूप में विकसित किया गया। प्रक्षेत्र के भीतर मनरेगा के तहत् स्टाप डेम का निर्माण भी किया गया है जहां पषुओं और चारागाह के लिए पानी उपलब्ध रहता है। वन विभाग से अनुबंध कर चारागाह का विकास किया गया। प्रक्षेत्र में बने बुल शेड में बछड़ा पालन किया जाता है और राज्य के अन्य जिलों में उन्नत नस्ल के पशु प्राप्त करने के लिए इन बछड़ों को भेजा जाता है। प्रक्षेत्र में पशु चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों, कम्पाउंडर और किसानों को कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। कलेक्टर ने प्रक्षेत्र का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार